सियोल. दक्षिण कोरिया (South Korea) की ओर से बुधवार को दावा किया गया है कि उत्तर कोरिया ने पूर्व की दिशा (North Korea Missile Test) में एक अज्ञात मिसाइल दागी है. इस मिसाइल और इसके लक्ष्य की अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है. यह हरकत ऐसे समय की गई है, जब उत्तर कोरियाई नेता सीधे तौर पर धमकी दे चुके हैं कि वह जरूरत पड़ने पर परमाणु हथियारों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
उत्तर कोरिया द्वारा किए गए मिसाइल परीक्षण की पुष्टि दक्षिण कोरिया और जापान के अधिकारियों द्वारा की गई है. परीक्षण पर दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि यह प्रक्षेपण बुधवार को किया गया. वहीं, जापान का कहना है कि उत्तरी कोरिया ने शायद बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है.
उत्तर कोरिया ने किया मिसाइल परीक्षण, तो अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने की बातचीत की पेशकश
मिसाइल परीक्षण उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन द्वारा प्योंगयांग में एक विशाल सैन्य परेड में दिए भाषण के एक हफ्ते बाद किया गया है. जिसमें जोंग ने परमाणु हथियारों के निर्माण में तेजी लाने का संकल्प व्यक्त किया था और कहा था कि किसी देश के उकसाने पर वह परमाणु हथियार इस्तेमाल करने से पीछे नहीं रहेगा. विशेषज्ञों का कहना है कि प्रतिबंधों में राहत और अन्य रियायतें हासिल करने के लिए अमेरिका पर दबाव बनाने के लिए उत्तर कोरिया लगातार हथियारों का परीक्षण कर रहा है.
बता दें कि साल 2018 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत के बाद उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल और परमाणु परीक्षणों पर रोक लगा दी थी. साल 2020 में किम ने दावा किया था कि वो मिसाइल परीक्षणों पर रोक के लिए बाध्य नहीं है.
उत्तर कोरिया ने लॉन्च किया नया मिसाइल, चंद मिनट में हो गया फेल
विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया स्पष्ट रूप से अंतरराष्ट्रीय आलोचनाओं से बचने के लिए अंतरिक्ष प्रक्षेपण के बहाने आईसीबीएम परीक्षण फिर से शुरू करने और कुछ स्तर तक अंतरिक्ष आधारित टोही क्षमता हासिल करने का प्रयास कर रहा है. यह प्रक्षेपण संभवतः अप्रैल में देश के संस्थापक और वर्तमान नेता किम जोंग-उन के दिवंगत दादा, किम इल-सुंग की जयंती के आसपास किया जा सकता है. उत्तर कोरिया, 2017 में तीन आईसीबीएम उड़ान परीक्षणों के साथ अमेरिका की सरजमीं तक पहुंचने की क्षमता का प्रदर्शन कर चुका है. (एजेंसी इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kim Jong Un, Missile, North Korea, North korea tension, South korea
FIRST PUBLISHED : May 04, 2022, 12:32 IST