बर्लिन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार से बुधवार तक तीन यूरोपीय देशों जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की यात्रा पर हैं. सोमवार रात को पीएम मोदी ने बर्लिन में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. पीएम मोदी ने देश लोकल फॉर वोकल, स्टार्टअप, अनुच्छेद 370 हटाने, डीबीटी, रिफॉर्म, स्कोप, स्किल और स्पीड, सस्ता डाटा, और खादी के उत्पादन में वृद्धि के साथ ही अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. वहीं, पिछली कांग्रेस सरकार की नीतियों को ट्यूबलाइट करार दिया.
एक देश में दो संविधानों को जारी (जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष राज्य का दर्जा के संदर्भ में)रखने के लिए पिछली सरकारों पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार को “ट्यूबलाइट” कहा. मोदी ने कहा कि 70 वर्षों के बाद इस स्थिति को ठीक किया गया था.
बर्लिन में भारतीय समुदाय के बीच पीएम मोदी ने कहा, ‘देश एक थे, संविधान दो थे… क्यों इतनी देर लगी. पुराने जमाने में कहते थे ट्यूबलाइट… जो देरी से जलती है.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘7 दशक हो गए एक देश, एक संविधान लागू करते करते. अब लागू हुआ है दोस्तों.’
पीएम ने अपनी सरकार का बखान करते बताया कि आज भारत ईज ऑफ लिविंग, क्वालिटी ऑफ लाइफ, ईज ऑफ इम्प्लॉयमेट-क्वालिटी ऑफ एजुकेशन, ईज ऑफ मोबिलिटी- क्वालिटी ऑफ ट्रैवल, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस-क्वालिटी ऑफ सर्विस और क्वालिटी ऑफ प्रोडक्ट. हर क्षेत्र में तेजी से काम कर रहा है, नए आयाम स्थापित कर रहा है.
रूस-यूक्रेन युद्ध में कोई देश नहीं जीतेगा: जर्मन चांसलर से बातचीत के बाद पीएम मोदी ने कहा
उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है मैं गुजरात में सीएम की नौकरी करता था तो बाबुओं से पूछता कि बच्चे क्या करते हैं तो कहते थे IAS की तैयारी कर रहे हैं. आज भारत सरकार के बाबुओं से पूछता हूं कि बच्चा क्या करता है तो कहते हैं कि स्टार्ट अप में लग गया है. आज नए ड्रोन बनाना हो, नया काम करना हो तो भारत में नेचुरल वातावरण है. यह बहुत बड़ा परिवर्तन है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘पहले जहां जाइए, वर्क इन प्रोग्रेस का बोर्ड लगा होता था. अब देश भी वही है, फाइल भी वही है, सरकारी मशीनरी भी वही है, लेकिन देश बदल गया है. अब भारत छोटा नहीं सोचता. भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी सबसे तेज है. अब 5जी आने वाली है. रियल टाइम पेमेंट में सबसे अधिक भागीदारी भारत की है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Berlin, Modi speech today, Narendra modi
FIRST PUBLISHED : May 03, 2022, 07:18 IST