कोपेनहेगन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को यूक्रेन (Ukraine) में तत्काल युद्ध विराम की अपील की और संकट के समाधान के लिए बातचीत एवं कूटनीति के रास्ते पर लौटने की जरूरत बताई. इस दौरान डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट्टे फ्रेडेरिक्सेन ने उम्मीद जताई कि भारत युद्ध को समाप्त करने के लिए रूस पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करेगा. मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने यूक्रेन के संकट पर चर्चा की और यूक्रेन में ‘तत्काल युद्ध विराम’ की अपील की.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमने यूक्रेन में तत्काल युद्ध विराम करने और संकट के समाधान के लिए संवाद एवं कूटनीति के रास्ते पर लौटने की अपील की.’ फ्रेडेरिक्सेन ने उम्मीद जताई कि भारत रूस पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करेगा. उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से ‘जंग समाप्त करने तथा लोगों की हत्याएं रोकने’ को कहा. उन्होंने कहा, ‘मेरा संदेश बहुत साफ है कि पुतिन को यह जंग रोकनी होगी और लोगों की जान लेना बंद करना होगा. जाहिर तौर पर मुझे उम्मीद है कि भारत इस बातचीत में रूस पर भी दबाव बनाएगा.’
जर्मनी की यात्रा के बाद मोदी के डेनमार्क पहुंचने पर प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने जोरदार स्वागत किया गया. यहां भी पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे India-Nordic Summit में शामिल होंगे और भारत-डेनमार्क व्यापार मंच के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. मोदी और फ्रेडरिक्सन ने कई मुद्दों पर चर्चा की. भारत और डेनमार्क के बीच कई समझौतों पर सहमति बन गई है. इसकी जानकारी देते हुए साझा बयान जारी हुआ और इसमें पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर कहा कि यूक्रेन में तत्काल युद्ध विराम होना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Denmark, Prime Minister Narendra Modi, Ukraine
FIRST PUBLISHED : May 03, 2022, 19:28 IST