Russia-Ukraine War News: रूस और यूक्रेन जंग का मंगलवार को 63वां दिन है. दो महीने बाद रूसी सैनिकों ने खेरसॉन सिटी काउंसिल पर कब्जा कर लिया है. वहीं, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का कहना है कि परमाणु युद्ध का असल खतरा अभी भी है. स्टेट मीडिया को से उन्होंने कहा कि अगर तीसरा विश्व युद्ध होता है, तो इसमें परमाणु हथियार शामिल होंगे और यह विनाशकारी होगा.
दूसरी तरफ युद्ध को रोकने की डिप्लोमैटिक कोशिशें भी जारी है. इसी के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस सीजफायर के लिए आज रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मॉस्को में मिलेंगे. इसके अलावा वो यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मिलने यूक्रेन भी जाएंगे.
इसके साथ ही आइए जानते हैं रूस और यूक्रेन जंग के अब तक के 10 अपडेट…
खेरसॉन सिटी के मेयर इगोर कोल्यखेव ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा- सोमवार रात हथियारबंद लोग खेरसॉन सिटी काउंसिल की इमारत में घुस गए और बिल्डिंग की चाबियां छीन लीं.
अमेरिका ने यूक्रेन को सोवियत काल के 165 मिलियन डॉलर मूल्य के हथियारों की बिक्री को मंजूरी दी. वहीं, ब्रिटेन यूक्रेन की मदद के लिए स्टॉर्मर बख्तरबंद वाहन भेजेगा. ये वाहन स्टारस्ट्रेक एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइलों से लैस है.
यूरोपियन यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर रायसीना डायलॉग में शामिल होने नई दिल्ली पहुंची हैं. यहां पर उन्होंने चेतावनी दी है कि रूसी हमले का असर यूरोप की सीमा से परे भी होगा. इसके साथ ही उर्सुला ने मॉस्को और बीजिंग के बीच बढ़ते तालमेल पर पर बात की.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेनी सेना ने 931 बस्तियों को रूसी सेना का आजाद करा लिया है. वो दिन दूर नहीं है जब हम अपनी सारी जमीन को रूसी सैनिकों से आजाद करा लेंगे. वहीं, खार्किव के गवर्नर का कहना है कि रूसी हमले में 4 लोगों की मौत हो गई और 9 घायल हो गए.
बुल्गारिया के प्रधानमंत्री किरिल पेटकोव ने यूक्रेन की मदद के लिए फंडरेजिंग प्रोग्राम शुरू किया है. उन्होंने मीडिया से कहा- मैंने अपने सैलरी दान कर दी है और अपने देश के नागरिकों से भी ऐसा करने की अपील की है.
रूस ने यूक्रेन की क्रमेनचुक तेल रिफाइनरी पर लंबी दूरी की मिसाइलों से हमला किया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा, उसने पूर्व सोवियत पड़ोस में सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया है. मंत्रालय ने कहा रूसी संघ के सशस्त्र बल यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान जारी रखे हुए हैं.
रूस ने कहा, उसने यूक्रेनी सैन्य प्रतिष्ठानों और निप्रो नदी के पास क्रेमेनचुक तेल तेल रिफाइनरी पर हमला कर ईंधन उत्पादन सुविधाओं को नष्ट कर दिया है.
अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो (NATO) गठबंधन की सदस्यता के लिए स्वीडन और फिनलैंड ने तैयारी पूरी कर ली है. दोनों देशों ने मई के मध्य तक आवेदन जमा करने पर सहमति जता दी है. अगर आवेदन को स्वीकृति मिल जाती है तो ये दो देश जल्द ही इसके सदस्य बन जाएंगे.
ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि रणनीतिक शहर में एक इस्पात संयंत्र में छिपे यूक्रेनी सैनिक रूसी सेना को उलझाए हुए हैं. उन्हें डोनबास में कहीं और आक्रामकता में शामिल होने से रोक रहे है.
यूक्रेन ने दावा किया है कि मध्य और पश्चिमी यूक्रेन में रूसी सैनिकों ने 5 रेलवे स्टेशनों को निशाना बनाया है. रेलवे सर्विस चीफ ने कहा कि हमले में सैकड़ों लोगों के घायल होने की आशंका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |