अबुजा (नाइजीरिया). दक्षिण-पूर्वी नाइजीरिया की एक अवैध तेल रिफाइनरी में धमाका होने से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. लागोस स्थित ‘पंच’ अखबार के मुताबिक, मृतकों की संख्या सौ से ऊपर हो सकती है. बताया जा रहा है कि धमाके से लगी आग आसपास की संपत्तियों तक फैल गई है. आइमो के राज्य सूचना आयुक्त डेक्लान एमेलुम्बा ने बताया कि शुक्रवार रात आग लगी तेजी से दो अवैध ईंधन भंडार तक फैल गई. उन्होंने कहा कि धमाके की वजह और मृतकों की सटीक संख्या का पता लगाया जा रहा है.
सूचना आयुक्त एमेलुम्बा ने बताया कि ये धमाका जिस रिफाइनरी में हुआ, वो गैरकानूनी थी. विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है. आइमो स्टेट पुलिस कमांड के प्रवक्ता ने बताया कि जो लोग इस घटना में मारे गए, वो सभी संचालक थे. जिस शख्स की ये रिफाइनरी थी, उसे वॉन्टेड घोषित करके तलाशी जा रही है. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, नाइजीरिया में अवैध रिफाइनरियां कोई नई बात नहीं हैं. नाइजीरिया अफ्रीका में कच्चे तेल का सबसे बड़ा उत्पादक है, लेकिन इसकी रिफाइनरी बहुत कम हैं. इसकी वजह से ज्यादातर गैसोलीन और अन्य ईंधन आयात किए जाते हैं. अवैध कारोबारी इसी का फायदा उठाते हैं.
ये कारोबारी नियमों को नजरअंदाज करने और टैक्स बचाने के लिए अक्सर दूरदराज के इलाकों में रिफाइनरी लगाते हैं, जहां पुलिस और अधिकारियों की पहुंच आसान नहीं होती. गैरकानूनी रिफाइनरी का कारोबार नाइजीरिया में कच्चे तेल के उत्पादन को बड़ी चोट पहुंचाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Nigeria