Russia-Ukraine War Update: रूस और यूक्रेन जंग को आज 49 दिन हो गए हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की सेना अब तक राजधानी कीव पर कब्जा नहीं कर पाई है. पुतिन ने मंगलवार को पश्चिमी देशों को धमकी देते हुए कहा कि जंग में दखलअंदाजी करने वाले देश परेशानी में पड़ जाएंगे. दूसरी ओर, फिनलैंड ने हाल ही में नाटो के लिए दिलचस्पी दिखाई थी. इससे भड़के पुतिन ने हथियारों से लैस रूसी सेना की फिनलैंड बॉर्डर की तरफ भेज दिया है.
वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया. जेलेंस्की ने कहा कि रूसी सेना पहले ही पूरे यूक्रेन को तबाह कर चुकी है. अब हम उन्हें हमारे किसी भी हिस्से पर कब्जा नहीं करने देंगे. जेलेंस्की ने यह भी कहा की हम पहले ही कई सैनिकों और नागरिकों की जिंदगी गंवा चुके हैं, अब हम और जनता को नहीं खोना चाहते.
इसके साथ ही पढ़िए रूस और यूक्रेन जंग के अब तक के 10 अपडेट…
ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने आशंका जताई है कि अगले दो तीन हफ्ले में पूर्वी यूरोप में लड़ाई फिर तेज हो जाएगी. 12 अप्रैल को मारियुपोल और आसपास के इलाके से ह्यूमन कॉरिडोर की मदद से 2,671 लोगों को निकाला गया.
रूस में इंटरनेट और कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइड करने वाली नोकिया ने अपनी सर्विस रोकने का ऐलान किया है. वहीं, एपल पार्क के डिजाइनर नॉर्मन रॉबर्ट फोस्टर खार्किव के पुनर्निर्माण में मदद करने के लिए तैयार हो गए हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार बताया कि एक स्पेशल ऑपरेशन के जरिए पुतिन के सहयोगी विक्टर मेदवेदचुक को हिरासत में लिया गया है. जेलेंस्की मेदवेदचुक की एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वो हथकड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं.
यूक्रेन सरकार ने रूसी हमले में तबाह हुए शहरों के इन्फ्रास्ट्रक्चर को फिर डेवलप करना शुरू कर दिया है. इन शहरों में जितोमिर, जपोरिजिया, कीव, मायकोलाइव, सुमी, खार्किव और चेर्निहाइव शामिल हैं.
यूक्रेन का दावा है कि जंग में अब तक रूस के 19,500 सैनिकों की मौत हो गई है. यूक्रेन ने रूस के 732 टैंकों और 157 विमानों को भी तबाह कर दिया है. दूसरी तरफ यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में एक बार फिर नए सिरे से लड़ाई शुरू हो सकती है.
मारियुपोल सिटी काउंसिल का कहना है कि 33,500 से ज्यादा यूक्रेनी नागरिकों को गलत तरीके रूस भेज गया है. इन लोगों को वापस लाने का काम जारी है.
वहीं, डोनेट्स्क गवर्नर का दावा है कि रूसी हमले में मारियुपोल के 22 हजार लोग मारे गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि रूस ने मारियुपोल में केमिकल हथियारों का इस्तेमाल किया था.
कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक, रूस लगातार खार्किव पर हमले कर रहा है.रिपोर्ट्स के मुताबिक इस जंग में अब तक 183 यूक्रेनी बच्चों की मौत हो गई है और 342 बच्चे घायल हो गए हैं.
इधर, लिथुआनिया की PM इंग्रिडा सिमोनीटे ने कीव के पास बोरोड्यांका का दौरा किया. जब वे पहुंचीं तो वहां बचाव दल को मलबे के नीचे कई शव मिले.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साफ तौर पर कहा है कि रूस, यूक्रेन में तब तक सैन्य अभियान जारी रखेगा जब तक उसके लक्ष्य पूरे नहीं हो जाते. पुतिन ने कहा कि योजना के मुताबिक अभियान चल रहा है. अभियान तेजी से आगे नहीं बढ़ रहा है क्योंकि रूस नुकसान को कम करना चाहता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |