Russia-Ukraine War News Update: रूस और यूक्रेन जंग के आज 68 दिन हो रहे हैं. अब यूक्रेन के साथ-साथ रूस पर जंग का नुकसान झेल रही है. इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के भरोसेमंद आर्मी चीफ जनरल वालेरी गेरासिमोव घायल हो गए हैं. पुतिन ने उन्हें जल्द कामयाबी हासिल करने के मकसद से खार्किव के मोर्चे पर तैनात किया था. यूक्रेन में अब तक रूस के नौ टॉप कमांडरों की मौत हो चुकी है.
वहीं, जंग लंबी खिंचने की आशंका के बीच अमेरिका ने भरोसा दिया कि रूस की हार तक वह यूक्रेन के साथ है. अमेरिका की हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी अचानक यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचीं और राष्ट्रपति जेलेंस्की से 3 घंटे मुलाकात की. इसी दौरान नैंसी ने ये बयान दिया. वह यूक्रेन जाने वाली अमेरिका की सबसे बड़ी लीडर हैं.
आइए जानते हैं यूक्रेन जंग के अब तक के 10 अपडेट…
रूसी रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उसने पिछले एक दिन में पूरे यूक्रेन में 800 ठिकानों को निशाना बनाया. वहीं, रूस के विदेश मंत्री ने दावा है कि लगभग दस लाख यूक्रेनी लोग अपनी मर्जी से यूक्रेन छोड़कर रूस पहुंचे हैं.
यूक्रेन पर हमले की वजह से रूस में गैसोलीन की कमी हो गई है, जिस वजह से गैस स्टेशनों के बाहर लंबी लाइन लगी है.
खेरसॉन पर सैन्य कब्जे के बाद रूसी सेना यहां बड़े पैमाने पर आर्थिक बदलाव कर रही है. इसके लिए यहां पर यूक्रेनी मुद्रा को रूसी मुद्रा रूबल से बदला जा रहा है. ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय की सीक्रेट रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी सेना यहां अपने कब्जे को जायज करने के लिए यह रणनीति अपना रही है.
यूक्रेन का डेमीडिव गांव बाढ़ में डूब गया है. इससे दुखी होने की जगह गांव वाले खुशी मना रहे हैं. दरअसल, यूक्रेनी सेना ने गांव में बने बांध को खोलकर सीमा को दलदली बना दिया. इससे रूसी टैंक कीव पर हमले के लिए घुस नहीं सके और यूक्रेनी सेना को तैयारी का वक्त भी मिल गया.
बीते रोज यूक्रेन के पूर्वी शहर डोनेट्स्क पर रूसी सेना की गोलीबारी में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 घायल हो गए. वहीं, खार्किव पर रूसी हमले में 3 नागरिक मारे गए और 8 लोग घायल हो गए.
यूक्रेन का दावा है कि मारियुपोल के अजोस्टाल स्टील प्लांट में लगभग 1,000 नागरिक फंसे हैं. इनमें से ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. बीते रोज यहां से लगभग 100 नागरिकों को निकाला गया था.
पुतिन रूसी विजय दिवस पर यूक्रेन के खिलाफ चौतरफा युद्ध की घोषणा कर सकते हैं. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि कीव पर कब्जा करने में नाकाम रही रूस की सेना को जो शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है, उसका बदला लेने के लिए राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन आधिकारिक तौर पर यूक्रेन के खिलाफ 9 मई को युद्ध की घोषणा कर सकते हैं.
मारियुपोल के मेयर के सलाहकार पेट्रो एंड्रीशचेंको ने कहा कि रूसी कब्जे वाले शहर को लूट रहे हैं. रूसियों ने वेंटिलेटर जैसे चिकित्सा उपकरण चोरी करके रूस ले जा रहे हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि लोगों की हत्या मॉस्को की प्लेबुक के कारण हो रही हैं. उन्हें पहले से ही बातचीत टूटने की संभावना थी. इस बीच पश्चिमी देशों की सरकारें लगातार यूक्रेनी सेना की मदद के लिए हथियार दे रही हैं.
चेचेन लड़कों ने बूचा में अपने ही घायल साथियों और रूसी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था. चश्मदीदों के मुताबिक, चेचेन लड़ाकों ने बूचा के फील्ड अस्पताल में घायल पड़े साथियों की गोली मारकर हत्या कर दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 02, 2022, 09:27 IST