
[ad_1]
हाइलाइट्स
रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव ने कहा कि अमेरिका और नाटो ग्रुप यूक्रेन की मदद कर रहे हैं.
विदेश मंत्री ने कहा कि यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई के साथ-साथ सैनिकों को भी ट्रेनिंग दे रहे हैं.
मॉस्को. रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि पश्चिमी देश प्रत्यक्ष रूप से यूक्रेन संघर्ष में संलिप्त हैं और वे कीव को हथियारों की आपूर्ति कर रहे हैं एवं उसके सैनिकों को प्रशिक्षित कर रहे हैं. लावरोव ने यह भी कहा कि रूस द्वारा यूक्रेन के ऊर्जा केंद्रों और अन्य अहम अवसंरचनाओं पर किए गए हमले की वजह से लाखों लोगों बिना बिजली, हीटर और पानी के हैं. उन्होंने कहा कि ये हमले यूक्रेन की सेना को कमजोर करने और पश्चिमी हथियारों से लदे पोतों को रोकने के लिए था.
लावरोव ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘आपको यह नहीं कहना चाहिए कि अमेरिका और नाटो इस युद्ध में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, आप सीधे तौर पर इस में हिस्सा ले रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘केवल हथियारों की आपूर्ति ही नहीं कर रहे बल्कि उनके सैनिकों को प्रशिक्षित कर रहे हो. आप उनके सैनिकों को अपनी जमीन पर प्रशिक्षित कर रहे हो, ब्रिटेन, जर्मनी, इटली और अन्य देशों की जमीन पर उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है.’
रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि रूसी मिसाइलों के हमलों की मंशा ‘ऊर्जा के स्रोतों को नष्ट करना था जिससे आपके हथियारों को यूक्रेन पहुंचने से रोका जा सके जो रूसियां की हत्या के लिए भेजे जा रहे हैं.’ यूरोपीय संघ (ईयू) ने यूक्रेन में रूस द्वारा किए गए संभावित युद्ध अपराधों की जांच करने के लिए संयुक्त राष्ट्र समर्थित एक विशेष अदालत स्थापित किए जाने और युद्धग्रस्त देश के पुनर्निर्माण के लिए रूस की फ्रीज की गई संपत्ति का इस्तेमाल करने का प्रस्ताव रखा है.
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वोन देर लेयेन ने एक वीडियो संदेश में कहा कि ईयू न्यायाधिकरण के लिए ‘‘सर्वाधिक संभावित अंतरराष्ट्रीय सहयोग’’ हासिल करने के वास्ते अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेगा और साथ ही अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत के काम को समर्थन देना जारी रखेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: NATO, Russia ukraine war
FIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 20:58 IST
[ad_2]
Source link