जेस्जोव: अमेरिकी सदन की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने यूक्रेन वासियों के साहस की प्रशंसा की है और रूस को हराने के लिए यूक्रेन को हरसंभव अमेरिकी समर्थन जारी रखने को लेकर प्रतिबद्धता जताई. पेलोसी रूस के साथ अगले चरण के युद्ध में यूक्रेन की जरूरतों के आकलन के लिए अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही थीं. यह प्रतिनिधिमंडल कीव पहुंचा था. वह पिछले दो माह से अधिक समय से जारी युद्ध से लेकर अब तक यूक्रेन की यात्रा करने वाली सबसे वरिष्ठ अमेरिकी सांसद हैं.
पेलोसी और छह सांसदों ने शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और उनके शीर्ष सहयोगियों से 3 घंटे मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने रविवार को पोलैंड में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यूक्रेन द्वारा रूस को अभी तक दी गयी टक्कर की प्रशंसा की तथा दीर्घकालिक सैन्य, मानवीय और आर्थिक सहयोग जारी रखने का संकल्प दोहराया.
उन्होंने कहा कि अमेरिका जब तक रूस को हरा नहीं देता है तब तक वह यूक्रेन के साथ खड़ा मिलेगा. न्यूयॉर्क के डेमाक्रेट सांसद ग्रेगरी मीक्स ने कहा, ‘‘यही समय है जब हम लोकतंत्र के लिए खड़े होते हैं या हम तानाशाही को मंजूरी देते हैं.’’ पेलोसी ने कहा कि वह सभी मुद्दों पर ज़ेलेंस्की की विशेषज्ञता से ‘चमत्कृत’ थीं और उन्होंने अपनी बैठक में उन्हें ‘नेतृत्व का एक उल्लेखनीय उदाहरण’ करार दिया.
यूक्रेन पर रूस के हमले की निंदा, लेकिन सेना के इस्तेमाल से जापान और वियतनाम का इनकार
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन की मदद करने के लिए कांग्रेस से अतिरिक्त 33 अरब डॉलर मंजूर करने को कहा. यह मदद यूक्रेन और पश्चिमी साझेदारों के लिए रक्षा और आर्थिक मदद के लिए कांग्रेस द्वारा पिछले महीने मंजूर की गई 13.6 अरब डॉलर की राशि से दोगुना हो सकती है, जो अब लगभग खत्म हो चुकी है.
अमेरिका यूक्रेन की मदद करने और रूस को कमजोर करने के लिए दीर्घकालिक योजना पर काम कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Joe Biden, Russia, Ukraine, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : May 01, 2022, 19:56 IST