स्लोवियांस्क (यूक्रेन). रूसी सैनिकों ने बृहस्पतिवार को यूक्रेन के एक पूर्वी प्रांत में उस आखिरी चाहरदीवारी वाले परिसर की घेराबंदी करने का प्रयास किया, जहां यूक्रेन पूरी ताकत से उनका प्रतिरोध कर रहा है. इस सप्ताह की शुरुआत में मध्य यूक्रेन में एक शॉपिंग मॉल पर रूसी हमले में मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार किया जाना था और इस कारण यूक्रेन के सैनिक डटे रहे.
यूक्रेन से पूरे डोनबास क्षेत्र पर नियंत्रण की मॉस्को की कोशिश लिसिचांस्क पर केंद्रित है जो लुहांस्क प्रांत में यूक्रेन का अंतिम बचा मजबूत गढ़ है. रूसी सैनिकों और उनके अलगाववादी सहयोगियों ने लुहांस्क के 95 प्रतिशत हिस्से पर तथा करीब आधे दोनेत्स्क पर कब्जा कर रखा है. ये दोनों प्रांत रूसी भाषा बोलने वाले डोनबास क्षेत्र के बड़े हिस्से में आते हैं.
यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने कहा कि रूसी सैनिक लिसिचांस्क पर गोले बरसा रहे हैं और शहर के बाहर स्थित एक तेल शोधन संयंत्र के आसपास यूक्रेन के सैनिक उनका मुकाबला कर रहे हैं. लुहांस्क के गवर्नर एस हैदई ने कहा कि रूस की सैन्य इकाइयों ने बुधवार को लिसिचांस्क में घुसने की कोशिश की, लेकिन यूक्रेनी सैनिकों ने उनका प्रतिरोध किया.
उन्होंने कहा कि रूसी सैनिक आपूर्तियां पहुंचाने में इस्तेमाल एक राजमार्ग को अवरुद्ध करने तथा शहर को पूरी तरह घेरने की कोशिश कर रहे हैं. हैदई ने कहा, ‘रूस ने शहर पर कब्जा के लिए अपनी पूरी फौज लगा दी है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 30, 2022, 23:24 IST