जेद्दाह (सऊदी अरब): सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज (Saudi King Salman) को तबीयत बिगड़ने के बाद जेद्दाह के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां उनके मेडिकल टेस्ट किए जा रहे हैं. सऊदी प्रेस एजेंसी ने इस बात की जानकारी दी. वहीं रॉयल कोर्ट के एक बयान के मुताबिक, किंग सलमान को फैजल स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.
खालिज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 86 वर्षीय किंग सलमान को 2020 में गालब्लाडर सर्जरी से गुजरना पड़ा था. वहीं मार्च में उनके हार्ट पेसमेकर की बैटरी को बदला गया था.
बता दें कि सऊदी अरब के किंग सलमान दुनिया के सबसे तेल निर्यातक देश के शासक हैं. सऊदी अरब के किंग के तौर पर 2015 में उनकी ताजपोशी हुई थी. इससे पहले वे जून 2012 से जनवरी 2015 तक सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस थे.
राजगद्दी के लिए सऊदी किंग का कत्ल करना चाहते थे क्राउन प्रिंस सलमान? पूर्व अधिकारी का खुलासा
हाल ही में ईद के मौके पर किंग सलमान ने दुनियाभर के मुसलमानों को मुबारकबाद दी थी. अपने संदेश में उन्होंने सहिष्णुता और क्षमा पर जोर दिया. सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक, उन्होंने अपने संदेश में कहा कि, सभी को ईद उल फितर की मुबारकबाद. अल्लाह हमारे मुल्क और पूरी दुनिया को संकट और नुकसान से बचाए.
किंग सलमान की खराब सेहत के कारण पिछले साल दिसंबर से क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अपने पिता से किंगडम की बागडोर संभाल रहे हैं. बीते साल अस्वस्थ होने के कारण किंग सलमान खाड़ी सहयोग परिषद शिख सम्मेलन का नेतृत्व नहीं कर पाए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Saudi arabia, Saudi Crown Prince
FIRST PUBLISHED : May 08, 2022, 16:15 IST