स्विट्जरलैंड का हवाई क्षेत्र (एयरस्पेस) एक तकनीकी खराबी की वजह से बंद हो गया है. एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने बताया है कि वहां मौजूद कंप्यूटर सिस्टम में कुछ खराबी आई है, जिसकी वजह से ऐसा हुआ है.
रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि हवाई यातायात नियंत्रण प्रणाली के साथ कुछ समस्याएं आई हैं. विशेष रूप से एक कंप्यूटर ने बुधवार को अचानक काम करना बंद कर दिया. इससे स्विट्जरलैंड के दो प्रमुख हवाई अड्डों पर टेक-ऑफ और लैंडिंग को रोक दिया गया. विमानन अधिकारियों को अगली सूचना तक स्विस हवाई क्षेत्र को बंद रखने को कहा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 15, 2022, 12:41 IST