अधिक पढ़ें
टोक्यो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर दो दिवसीय QUAD शिखर सम्मेलन में भाग लेने जापान पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो में क्वॉड समिट में शिरकत कर रहे हैं. इस समिट में जापान, ऑस्टेलिया, अमेरिका भी शामिल है. इसके बाद पीएम मोदी और जो बाइडन द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे. इसके बाद जापान और ऑस्ट्रेलिया के पीएम से अलग से मुलाकात करेंगे.
भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के समूह क्वाड के नेताओं की बैठक में मुक्त, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को और प्रगाढ़ बनाने के उद्देश्य से दीर्घकालिक रणनीतिक आधार तैयार करने तथा यूक्रेन पर रूस के हमले जैसे मुद्दों के केंद्र में रहने की उम्मीद है.
पीएम मोदी के जापान दौरे से जुड़ी खबरों और अपडेट्स के लिए इस लाइव पेज को रिफ्रेश करते रहिए…