बर्लिन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को यूरोप के तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में जर्मनी पहुंचे. जर्मनी के बर्लिन शहर में प्रवासी भारतीयों ने प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi Europe Visit) का गर्मजोशी से स्वागत किया. मोदी के इंतजार में प्रवासी भारतीय पहले से ही स्वागत के लिए खड़े थे. इसमें बच्चे भी शामिल थे. जैसे ही पीएम पहुंचे, सभी ने वंदे मातरम के नारे लगाए. इसके बाद कुछ बच्चों ने पीएम मोदी के पैर छूए और उनका आशीर्वाद लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
इस दौरान प्रधानमंत्री सभी का हालचाल पूछते नजर आए. उन्होंने कई बच्चों के साथ भी बातचीत की. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची अपने हाथ में पीएम मोदी का स्केच लेकर खड़ी थी. पीएम ने उस बच्ची के साथ फोटो क्लिक कराई और उस स्केच पर ऑटोग्राफ भी दिया. लोग पीएम के साथ सेल्फी लेने को बेकरार दिखे.

पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के साथ मुलाकात की.
पीएम मोदी से मिलने के बाद मान्या बेहद खुश नजर आई. उसने कहा, ‘पीएम मोदी से मिलने का अनुभव बहुत शानदार रहा. मोदी मेरे आदर्श हैं. मैंने उनके लिए जो पेंटिंग बनाई थी, उसपर उन्होंने साइन भी किए. मुझे शाबाशी भी दी.’
पीएम मोदी ने की भारतीय मूल के लड़के की प्रशंसा
देशभक्ति गीत गाने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक युवा भारतीय मूल के लड़के की प्रशंसा की.
#WATCH PM Narendra Modi in all praises for a young Indian-origin boy as he sings a patriotic song on his arrival in Berlin, Germany pic.twitter.com/uNHNM8KEKm
— ANI (@ANI) May 2, 2022
अक्षय कुमार ने शेयर किया वीडियो
एक्टर अक्षय कुमार ने भी इस बच्चे के गाने का वीडियो शेयर किया है. अक्षय कुमार ने लिखा, ‘दिल ख़ुश हो गया इस बच्चे के देशप्रेम के इतने प्यारे अन्दाज़ को देख के.’ बता दें कि अक्षय भी पीएम नरेंद्र मोदी के बड़े प्रशंसक हैं. उन्होंने एक बार पीएम मोदी का इंटरव्यू किया था, जो वायरल हो गया था.
दिल ख़ुश हो गया इस बच्चे के देशप्रेम के इतने प्यारे अन्दाज़ को देख के. @narendramodi ji you gave him the moment of his life 👍🏻pic.twitter.com/2sVeYKlcmr
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 2, 2022
पीएम मोदी की झलक पाने को उत्साहित थे भारतीय
भारतीय समुदाय के एक सदस्य गौरांग कुटेजा ने कहा, “हम पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए उत्साहित थे. हम 400 किमी की दूरी तय करके बर्लिन आए. उन्होंने भारतीय मूल के हम सभी का सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया. इसके अलावा, हम प्रवासी भारतीयों को प्रधानमंत्री के संबोधन में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं.”
#WATCH Indian diaspora extends a warm welcome to PM Modi in Berlin, Germany
(Source:DD) pic.twitter.com/H0yX5LWut4
— ANI (@ANI) May 2, 2022
ये है पीएम का शेड्यूल
प्रधानमंत्री आज जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इसके बाद भारत-जर्मनी अंतर सरकारी विचार विमर्श कार्यक्रम की सह अध्यक्षता करेंगे.
इसके बाद, PM 3 मई को इंडो-नॉर्डिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, फिर डेनमार्क की राजधानी कोपेन हेगन में भी भारतीयों को संबोधित करेंगे. सबसे आखिर में PM मोदी पेरिस में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे. यह PM का इस साल का पहला विदेशी दौरा है. वह 2 से 4 मई की अपनी इस यात्रा में तीन यूरोपीय देश जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Modi speech today, Narendra modi
FIRST PUBLISHED : May 02, 2022, 14:17 IST