
US Secretary of State Antony Blinken and Pakistan PM Shehbaz Sharif.
Highlights
- पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने की इच्छा जताई।
- अमेरिका के साथ अच्छे संबंध क्षेत्र और इसके बाहर भी शांति एवं विकास के लिए जरूरी हैं: पाकिस्तान
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने शहबाज शरीफ के देश का नया प्रधानमंत्री बनने पर अमेरिका द्वारा उन्हें शुभकामना दिये जाने पर गुरुवार को शुक्रिया अदा किया। साथ ही, द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने की इच्छा जताई। विदेश कार्यालय ने कहा कि अमेरिका के साथ अच्छे संबंध क्षेत्र और इसके बाहर भी शांति एवं विकास के लिए जरूरी हैं। इसने कहा, ‘पाकिस्तान और अमेरिका का लंबे समय से, व्यापक आधार वाला और परस्पर लाभकारी संबंध है जिस हम और प्रगाढ़ करने और मजबूत करने को लेकर आशान्वित हैं।’
ब्लिंकन ने शरीफ को दी थी शुभकामना
इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को एक बयान में शरीफ को शुभकामना दी थी और उनकी सरकार के साथ सहयोग जारी रखने की बात कही थी। वॉशिंगटन के इस बयान को पाकिस्तान की नयी हुकूमत में इस्लामाबाद से रिश्ते सुधारने की उसकी कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। इससे पहले, पेंटागन प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका का पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ सेना के स्तर पर एक अच्छा संबंध है। उन्होंने कहा, ‘हम यह मानते हैं कि पाकिस्तान क्षेत्र में एक अहम भूमिका निभाता है।’
इमरान ने अमेरिका पर लगाए थे गंभीर आरोप
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के इन आरोपों को लेकर दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव आया गया है कि अमेरिका उन्हें पद से हटाने की कथित साजिश में शामिल था। हालांकि, अमेरिका ने इन आरोपों को कई बार खारिज किया। वही, इमरान खान ने बार-बार अपने आरोपों को दोहराया और अभी तक वह अपनी बात पर कायम नजर आ रहे हैं। इमरान ने बार-बार कहा है कि उनकी सरकार को सत्ता से हटाने के पीछे विदेशी साजिश है। पहले उन्होंने साफतौर पर किसी देश का नाम नहीं लिया था लेकिन बाद में अमेरिका पर निशाना साधने लगे थे।