मॉस्को. रूस के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को यूक्रेन के रूसी क्षेत्र पर दावों के जवाब में कीव पर मिसाइल हमलों को बढ़ाने की बात कही. मंत्रालय ने अपने दैनिक अपडेट में कहा, “रूसी क्षेत्र पर यूक्रेन के राष्ट्रवादी शासन द्वारा किए गए किसी भी आतंकवादी हमले या तोड़फोड़ के जवाब में कीव के खिलाफ मिसाइल हमलों की संख्या में इजाफा किया जाएगा.” इसमें कहा गया है कि रूसी सैनिकों ने गुरुवार देर रात कीव के बाहर एक “सैन्य” कारखाने को कैलिबर नामक समुद्र-आधारित लंबी दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल करके जमींदोज कर दिया.
इस बयान से एक दिन पहले रूसी अधिकारियों ने यूक्रेनी सेना पर यूक्रेन की सीमा से लगे एक रूसी क्षेत्र में आवासीय भवनों पर हवाई हमले शुरू करने का आरोप लगाया था. रूसी अधिकारियों के मुताबिक इन हमलों में सात लोग घायल हो गए थे. रूसी अधिकारियों के अनुसार, ब्रांस्क क्षेत्र के क्लिमोवो गांव पर बृहस्पतिवार को हुए हमले में करीब 100 आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गए. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन के चेर्निहाइव क्षेत्र में रूसी सेना ने यूक्रेन के एक एमआई-8 हेलीकॉप्टर को मार गिराया जो कथित तौर पर ब्रांस्क क्षेत्र पर हमले में शामिल था.
रूस पर हेलीकॉप्टर हमले से यूक्रेन का इनकार
एक अन्य सीमावर्ती क्षेत्र बेलगोरोड के अधिकारियों ने भी बृहस्पतिवार को यूक्रेन द्वारा गोलाबारी की सूचना दी. हालांकि, कीव ने रूसी इलाके में हेलीकॉप्टर हमले से इनकार किया है, इसके बजाय रूस पर ही देश में “यूक्रेन विरोधी उन्माद” को भड़काने के लिए इस तरह की घटनाओं को गढ़ने का आरोप लगाया है. इसके अलावा, रूसी रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि उसके रणनीतिक रॉकेट बलों ने पूर्वोत्तर यूक्रेन के खारकीव शहर से दूर इज़्युम्सकोए गांव पर एक हमले में “भाड़े के 30 पोलिश सैनिकों को खत्म कर दिया.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |