पेरिस. दुनिया की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति जापान की केन तनाका (Ken Tanaka Died) का 119 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन के बाद अब फ्रांस की लुसिले रेनडोन (सिस्टर आंद्रे) दुनिया की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बन गई हैं. उनकी उम्र 118 साल 73 दिन है.
केन का जन्म 2 जनवरी 1903 को जापान के दक्षिण पश्चिम फुकुओका क्षेत्र में हुआ था. इसी साल राइट ब्रदर्स ने पहली बार अपने बनाए विमान में उड़ान भरी थी और मेरी क्यूरी नोबेल पुरस्कार पाने वाली पहली महिला बनी थी. 19 अप्रैल 2022 को उनकी मौत हुई. अब सिस्टर आंद्रे सबसे उम्रदराज महिला बन गई हैं. उनके बाद पोलिश महिला का नंबर आता है, जिनकी उम्र 115 साल है. यह जानकारी (IDL के कंप्यूटर वैज्ञानिक लॉरेन्ट टोउस्सैंट ने दी.
दुनिया की दादी का 119 की उम्र में निधन, गणित में थी खास रुचि
11 फरवरी, 1904 को दक्षिण फ्रांस में जन्मी सिस्टर आंद्रे का असली नाम लुसिले रेनडोन है. यानी पहले विश्व युद्ध से भी एक दशक पहले सिस्टर आंद्रे भूमध्यसागरीय तट पर एक नर्सिंग होम में खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रही थीं.
होम्स कम्यूनिकेशन के निदेशक डेविड तावेल्ला ने बताया कि इस जानकारी से वह बहुत खुश हैं. सुबह के नाश्ते के साथ दिन की शुरुआत करने वाली आंद्रे को अब कम दिखाई देता है. फिर भी उनका लक्ष्य जीन केलमेंट के आगे निकलना है. जीन केलमेंट फ्रांस की ही रहने वाली थी, जिनकी मृत्यु 1997 में हो गई थी, जिनकी उम्र 122 साल बताई जाती है.
आंद्रे को इस उपलब्धि के लिए बधाइयों का तांता लग गया है. तमाम तरह के चॉकलेट और बधाई पत्रों के बीच राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी उन्हें बधाई पत्र भेजा.
डॉटर्स ऑफ चेरिटी की धार्मिक शपथ लेने से पहले लुसील रांदोन पेरिस में गवर्नेस की नौकरी किया करती थी. वह उस वक्त को अपने खुशगवार दिनों में शुमार करती हैं.
सबसे ज्यादा सौ वर्ष की उम्र पार करने वाले लोग जापान के ओकिनावा में मौजूद हैं, ऐसे क्षेत्र को जहां सौ पार के लोग रहते हैं उसे ब्लू ज़ोन कहा जाता है. इटली का सारदिनिया आईलैंड भी इसी में शामिल है. खास बात यह है कि फ्रांस को ब्लू जोन में नहीं रखा गया है फिर भी सांख्यिकी संस्थान इन्सी के मुताबिक यहां 30000 लोग सौ साल के हैं. जिनमें से 40 लोग 110 या उससे भी बूढ़े हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: France