बर्लिन. रूस और यूक्रेन में जंग के बीच जर्मनी में G-7 देशों का शिखर सम्मेलन चल रहा है. इसमें विश्व के कुछ नेताओं ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की हंसी उड़ाई है. ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन और कनाड़ा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने पुतिन का मखौल इसलिए उड़ाया, क्योंकि हाल ही में उनकी एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें वे बगैर शर्ट पहने घुड़सवारी करते नजर आए हैं.
बवेरियन आल्प्स में तीन दिवसीय जी-7 शिखर सम्मेलन के पहले दिन रविवार को जॉनसन और ट्रूडो ने पुतिन का मजाक उड़ाया. द हिल की रिपोर्ट के अनुसार जॉनसन और ट्रूडो को पुतिन के फोटोशूट के बारे में मजाक करते हुए वीडियो में सुना जा सकता है. इसमें वह कह रहे हैं कि क्या ‘जैकेट ऑन? जैकेट ऑफ? क्या हम भी अपने कपड़े उतार दें?’
जॉनसन टेबल के आसपास बैठे अन्य नेताओं से कहते हैं कि हमें दिखाना होगा कि हम सब पुतिन से ज्यादा ताकतवर हैं. तभी ट्रूडो चुटकी लेते हुए कहते हैं, ‘हम खुले बदन में घुड़सवारी का प्रदर्शन करने जा रहे हैं.’ इस पर जॉनसन कहते हैं, ‘तुम वहां जाओ! तुम वहां जाओ! हमें उन्हें हमारे पेक्स दिखाना पड़ेंगे.’ बाद में इन नेताओं की तस्वीरें भी सामने आईं, जिसमें उन्होंने अपनी जैकेट उतार रखी थी.
वायरल हो रही फोटो
पुतिन की बगैर शर्ट पहनी तस्वीर काफी वायरल हो रही है. क्रेमिलन द्वारा जारी तस्वीरों में पुतिन अक्सर बगैर शर्ट के दिखाई देते हैं. उनकी इस तस्वीर को जारी करने का मकसद उनकी मजबूत छवि पेश करना है. रूसी राष्ट्रपति एक कुशल ताइक्वांडो खिलाड़ी भी हैं.
G7 leaders laughed at Putin
During #G7 meeting, leaders joked whether it would be advisable to take off their jackets or even be more naked in order to oppose “formidable” and “tough” image of Putin.
Justin Trudeau added:”We will arrange a ride on horseback with bare-chested.” pic.twitter.com/Imq9caA3Oh
— NEXTA (@nexta_tv) June 26, 2022
अमेरिकी राष्ट्रपति ने नहीं दिया साथ
दरअसल, ट्रूडो 2009 में खींची गई पुतिन की उस तस्वीर का जिक्र कर रहे थे, जिसमें वह साइबेरियन टावा क्षेत्र के पहाड़ों में बिना शर्ट के घुड़सवारी कर रहे थे. ट्रूडो की टिप्पणी पर यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि घोड़े की सवारी श्रेष्ठ है. इस पर बोरिस जॉनसन ने कहा कि हमें भी अपने पेक्स उन्हें दिखाने होंगे. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी मौजूद थे, लेकिन वे पुतिन को लेकर मजाक से परहेज करते नजर आए.
गद्दाफी की तरह हो सकती है पुतिन की मौत, पूर्व सैन्य अधिकारी बोले-करीबी ही मार डालेंगे
2014 में G-8 से बाहर हो गया था रूस
यूक्रेन के क्रीमिया पर आक्रमण के बाद 2014 में रूस को G-8 से बाहर कर दिया गया था. मौजूदा G-7 देशों में अमेरिका, कनाडा, ग्रेट ब्रिटेन, जर्मनी, इटली, फ्रांस और जापान शामिल हैं. जी-7 देशों की जर्मनी की अध्यक्षता में यह शिखर बैठक ऐसे समय हो रही है, जब रूस यूक्रेन के बीच बीते पांच माह से जंग जारी है. इस शिखर बैठक के दौरान रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले और तेज करने की भी खबर है.
रूस से सोना आयात पर लगेगी पाबंदी
बाइडन ने जी-7 देशों के नेताओं से आह्वान किया कि वे रूस से सोने के आयात पर भी पाबंदी लगाएं. रूस दुनियाभर में अरबों डॉलर का सोना निर्यात करता है. अमेरिका व नाटो देशों ने रूस पर कमरतोड़ पाबंदियां पहले से लगा रखी हैं, ताकि वह यूक्रेन जंग रोके, लेकिन राष्ट्रपति पुतिन झुकने को तैयार नहीं हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Boris Johnson, Justin Trudeau, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : June 27, 2022, 12:46 IST